भारत गैस सिलिंडर का बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें अभी देखे ये तरीका

भारत गैस देश की जानी मानी सबसे बड़ी गैस एजेंसियों में से एक है। कुछ समय पहले तक लोगो को अपनी गैस एजेंसी से जुडी जानकारी को पता करने के लिए दूर-दूर तक गैस एजेंसियों के कार्यालय में जाना पड़ता था।

वर्तमान समय यानि डिजिटल ज़माने में आप घर में ही बैठकर गैस की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और अपने गैस बिल की ऑनलाइन पैमेंट और भारत गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Bharat gas bill download

घर बैठे ही एक क्लिक में अपने गैस एजेंसी से सम्बंधिध सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है और साथ ही साथ गैस डिलीवरी की जानकारी भी पा सकते है। जानकारी प्राप्त करने हेतु निचे कुछ प्रक्रिया बताई गयी है उसको देख के फॉलो करे तथा पूरा आर्टिकल लास्ट तक पढ़े।

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए फोटोज की सहायता से समझाया गया है और साथ ही इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे bharat gas bill download कर सकते है।

भारत गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाये।
  • अब आप अपना बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उमंग ऐप को इंस्टॉल करें। Umang app install on playstore
  • अब इस एप्प के डाउनलोड हो जाने के बाद, ऐप को इंस्टॉल करले।login for existing user
  • इसके बाद एप्प को ओपन करके उसमे अपना नाम रजिस्टर करवा लें।
  • जिसके लिए आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। register for umang app
  • अब यहाँ आपको निचे एक टेब दिखेगा All Services उसपर क्लिक करके, सर्च बॉक्स में लिखे Bharat Gas.umang app bharat gas
  • अब आपको इसमें अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जैसे रीफिल हिस्ट्री, फिल ऑर्डर ,कैश ऑन डिलीवरी, रीफिल ऑर्डर, ऑनलाइन भुगतान इस तरह से आपको ऑप्शन मिलते हैं।bharat gas refill section in umang app
  • अब यदि आप पिछले बिल भुगतान की लेन-देन की जानकारी देखना चाहते हैं, तो आप रिफिल हिस्ट्री पर क्लिक करके देख सकते हैं, और उस सेक्शन में आपको आपकी बिल सम्बन्धी सभी जानकारी मिल जाती है।

MYLPG.in के माध्यम से भारत गैस बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते है

आपको अपने गैस के बिल का भुगतान कितना करना है, वह आपके उपयोग करने पर निर्भर करता है कि आप कितने महीनों में कितने गैस का उपयोग कर रहे हैं, उसी हिसाब से आपको अपने बिल का भुगतान करना होता है।

अगर आप अपने भुगतान किये गए बिल को ऑनलाइन डाउनलोड करके पता करना चाहते हैं, तो इस एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट MYLPG.in पर जा कर क्लिक करें।

  1. भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट Login (ebharatgas.com) पर जाएँ।bharat gas
  2. वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने में “साइन इन” बटन पर क्लिक करें।bharat gas sign in page
  3. अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें एवं फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।login id bharat gas mobile number change
  4. अब आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP (वन-टाइम पासवर्ड) दर्ज करने के बाद “सत्यापित करें” बटन पर क्लिक करें।
  5. लॉग इन करने के बाद, “माई एलपीजी” टैब चुनें।
  6. “माई एलपीजी” मेनू के अन्दर “बिल देखें” लिंक पर क्लिक करें।
  7. वर्ष और महिना चुनने के बाद “देखें” बटन पर क्लिक करें।
  8. चुने गए वर्ष और महीने का बिल स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
  9. बिल को सेव करने के लिए, “डाउनलोड” विकल्प पर क्लिक करें।

FAQ Bharat gas bill download

भारत गैस की वेबसाइट क्या है?

भारत गैस की ऑफिसियल वेबसाइट my.ebharatgas.com पर विजिट करें।

मोबाइल पर इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक करें?

इंडेन गैस के ग्राहक IOC<STD Code+Distributor’s Telephone Number><Consumer Number टाइप कर 7718955555 पर एसएमएस कर सकते हैं

गैस का स्टेटस कैसे चेक करें?

आपको इसके लिए भारत गैस IVRS नंबर 1800 22 4344 पर कॉल करना होगा

भारत गैस में एसवी नंबर क्या है?

एसवी नंबर को सब्सक्रिप्शन वाउचर के रूप में जाना जाता है।

भारत गैस बुकिंग नंबर कैसे निकाले?

भारत गैस की बुकिंग के लिए आपको मोबाइल में 1800224344 नम्बर सेव करना पड़ेगा

*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं

इसे भी पढ़े :

इंडेन गैस बुकिंग नंबर Indane Gas Booking Number
भारत गैस बुकिंग नंबर Bharat Gas Booking Number
एचपी गैस बुकिंग नंबर HP Gas Booking Number

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top