भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज [Solved]

नमस्कार दोस्तों जेसा की आप सब जानते हैं भारत गेस घरेलु गैस के लिए सबसे बड़ी कंपनी हैं और हम मे से ज्यादा तर व्यक्तिओ के घरो में इसी का उपयोग होता हैं । और जैसा की मैं जानता हु सभी के साथ एक परेशानी होती हैं

हमारा मोबाइल नंबर बदल जाता हैं या फिर खो जाता हैं तो  जिसके कारण से हम अपनी गैस ऑनलाइन बुक नहीं कर पाते हैं

तो आज मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है साथ ही बिना नंबर के कैसे गैस बुक करे उसके बारे मैं भी सभी जानकारी दूंगा

और यह जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट के आधार पर आपको बताऊंगा क्युकी कुछ महीनो पहले मेरा भी नंबर खो गया था जिसके बाद मैं बहुत परेशान हो गया था अपने घरेलु गैस की बुकिंग को लेके इसीलिए

bharat gas online number change

मैं आपको एक दम सटीक जानकारी दूंगा यदि आप भी इस समस्या में फसे है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े आपको समाधान मिल जायेगा तो आईये जानते है-

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए दो तरीके हैं या तो आप एक फॉर्म भर के उसे Bharat Gas के ऑफिस में जमा करा दे या फिर अगर आपके पास आपका पुराना वाला नंबर है तो उसको अपडेट कर सकते हैं ।

तो आज मैं आपको नंबर अपडेट करने वाला तरीका यहाँ बता देता हु साथ ही आपको भारत गैस मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म का लिंक भी दे देता हु जिसे आप डाउनलोड कर के प्रिंट करा सकते हो और उसे अपने नजदीकी बुकिंग सेंटर(एजेंसी) पर जमा करवा सकते हैं ।

पुराना नंबर है तो कैसे नया नंबर अपडेट करे 

  • सर्वप्रथम आप भारत गैस की अधिकारिक वेबसाइट MY BHARAT GAS पर जायेbharat gas sign in page
  • अब यहाँ पर आपको लॉग इन कर लेना है अपनी ID और PASSWORD डाल कर login id bharat gas mobile number change
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको Mobile Number Change का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
  • अपना नया मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन करले |

भारत गैस मोबाइल नंबर खो जाने पर केसे बुकिंग करे

अगर आपका भी मोबाइल नंबर मेरी तरह खो गया हैं और आपके पास टाइम नहीं हैं तुरंत बुकिंग करनी है तो उसका भी समाधान आज मैं आपको बताने वाला हु जिसके माध्यम से आप घर बेठे ऑनलाइन अपनी Bharat Gas Cylinder Book कर सकते हो |

  • सबसे पहले आपको भारत गैस की वेबसाईट ई भारत गैस पर जाना हैं ।
  • अब आपको यहाँ Quick Book आप्शन पर क्लिक करना हैं ।bharat gas booking number change
  • अब आप LPG ID और मोबाइल नंबर से गैस बुक कर सकते हैं ।
  • आपको अपनी एलपीजी आईडी या आपका मोबाइल नंबर दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते है
  • उसके बाद आपको निचे केप्चा कोड डालना हैं ।login id with lpg id
  • और फिर Continue पर क्लिक करना हैं ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहा पर आपका नाम दिखेगा
  • आपको सिर्फ नाम देखना हैं अपना और निचे Continue पर क्लिक करना हैंbharat gas online booking without login
  • Book Now पर क्लिक करे
  • आपका Cylinder Book हो जायेगा चाहे तो आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं ।

निष्कर्ष – दोस्तों इस तरह से आप बिना मोबाइल नंबर के भी अपना गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं अगर आपके मन मैं कुछ सवाल हो कुछ समझ न आ रहा हो तो निचे कमेन्ट करे | मैं आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा धन्यवाद,

FAQ’S

भारत गैस का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

आपको भारत गैस के ऑफिस में जाना होगा। वहां जाकर आप मोबाइल नंबर चेंज करने का फॉर्म मांगे और उस पर दी गई सारी डिटेल्स को भरकर उन्हें जमा कर दें।

व्हाट्सएप से भारत गैस सिलेंडर कैसे बुक करें?

भारत गैस के ग्राहक WhatsApp नंबर 1800224344 से सिलेंडर बुक कर सकते है. इसके अलावा आप https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index पर जाकर घरेलु गैस घर पर मंगवा सकते हैं.

भारत गैस में कंज्यूमर नंबर क्या है?

आप भारत गैस के ग्राहक सेवा अधिकारी तक पहुंचने के लिए 1800 22 4344 (टोल-फ्री नंबर) पर कॉल कर सकते हैं।

एलपीजी आईडी 16 अंक है या 17 अंक?

इंडेन के ग्राहक के रूप में, आपको 17 अंकों की एलपीजी आईडी सौंपी जाती है |

*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top