एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें [Solved]

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (HPCL) की शुरुआत 1979 में हुई थी यह एक भारतीय तेल और गैस रिफाइनिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। अनुमान है कि देश में 44 एचपी गैस प्लांट हैं। वर्तमान में कंपनी के 6,297 वितरकों के नेटवर्क द्वारा 9.38 करोड़ से अधिक घरेलू परिवारों को सेवा प्रदान की जाती है।

HP कम्पनी के द्वारा ही भारत के कई घरेलू घरों तथा व्यवसायिक घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाए जाते हैं। आजकल के डिजिटल युग में अधिकतर लोग घर से ही ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से एचपी गैस बुकिंग की प्रक्रिया को अपनाते हैं, जिससे की उनका समय और पैसा दोनों बचता हैं।

इसमें कई बार गलती से बुकिंग हो जाती है तो मैं आपको बताऊंगा एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें आगे पढ़े दी गयी जानकारी

जब मैंने सबसे पहले अपना घरेलु गैस ऑनलाइन बुक किया था तब मुझसे भी कुछ गलती हो गयी थी जिस वजह से मैं बहुत डर गया था लेकिन उसके बाद मैंने उस बुकिंग को रद्द किया यदि आप भी मेरी ही तरह ऑनलाइन बुकिंग करने में गलती कर दिए है या गलती से सिलेंडर बुक हो गया है।

एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करे

तो इसमें आपको  घबराना नहीं है क्युकी मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करने में, तो आज मैं आपके लिए hp gas cancellation करने की प्रक्रिया को लेकर आया हु ।

एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें?

आगे मैंआपको इस आर्टिकल में एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करने की प्रक्रिया क्रमबद्ध तरीके से बता रहा हु जिसका अनुसरण कर आप आसानी से बुकिंग हुए HP गैस को कैंसिल कर सकते हैं। जानिए पूर्ण प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले आपको  HP की आधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in पर जाना होगा।
  • आपको होम पेज पर Give Feedback का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।hp gas booking cancel give feedback
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Click Here For Complaint / Feedback का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।click here for complaint hp gas booking cancel
  • अब आपको Interaction Type में Grivance का तथा Are You Consumer Of HP Gas के विकल्प पर YES क्लिक करना होगा।lpg feedback hp gas booking cancel
  • अब आपके सामने कुछ जानकारी दर्ज करने के लिए आएंगी आपको उन सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको जानकारियों में नाम, राज्य, जिला इत्यादि जानकारी भरनी होगी।
  • साथ में केटेगरी के स्थान पर Delivery Related तथा सब केटेगरी के जगह पर Non receipt of load on time पर सेलेक्ट करना होगा क्योंकि यहाँ पर एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया हुआ होता है।
  • इसके बाद आपको विवरण (Description) में “कृपया मेरा एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करें” लिखना होगा।hp gas booking cancel feedback
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • सब्मिट हो जाने के बाद आपको केस नंबर दिया जाएगा तथा एचपी के कस्टमर केयर के अधिकारीयों के द्वारा आपसे जल्द से जल्द संपर्क किया जाएगा।your feedback submitted hp gas booking cancel
  • इस तरह से आप अपने एचपी गैस बुकिंग को कैंसिल कर सकते हैं।

एसएमएस के माध्यम से एचपी गैस बुकिंग कैसे रद्द करें

बुक किये गये एचपी गैस सिलेंडर को कैंसिल कैसे करें? जैसा कि उपरोक्त उत्तर में मैंने बताया है, आप 1800 2333 555 पर पहुंचकर एचपी गैस बुकिंग रद्द कर सकते हैं। यह एक टोल-फ्री नंबर है। इस नंबर पर कॉल करके उनको अपनी उचित समस्या का विवरण देने पर वह आपका गैस कैंसिल कर देंगे ।

एचपी गैस बुकिंग कैंसिल को ट्रैक कैसे करे

  • सबसे पहले आप HP गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे
  • अब आपको वहा एक आप्शन मिलेगा Give Feedback के नाम से उस पर क्लिक कर दे।hp gas booking cancel give feedback
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे बायीं साइड Feedback लिखा होगा।
  • और उसके निचे Track Complaints लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • track complaints hp gas booking cancelइसके बाद आपके सामने दो आप्शन आजायेंगे आपको Complaints from 01/07/2019 पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने केस नंबर डालने का आप्शन मिलेगा उसमें आपको अपना Case Id डालना होगा। track feedback with case number id
  • उसके बाद सामने एक सर्च आप्शन दिखाई देगा उस पर दबा द्नेगे तो आपको आपकी स्टेटस प्राप्ति हो जाएगी track feed back status check
  • इस तरह से आप अपने एचपी गैस बुकिंग को कैंसिल को ट्रैक कर सकते हैं।

FAQ (पूछे जाने वाले प्रशन)

एचपी गैस बुकिंग करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

एचपी गैस बुकिंग करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in है।

एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें ?

एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा एवं वहां पर कैंसिल की प्रक्रिया को करना होगा, इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने अपने आर्टिकल में दी है।

क्या मैं एचपी गैस बुकिंग ऑनलाइन रद्द कर सकता हूं?

एक बार सिलेंडर बुकिंग कराने के बाद इसे रद्द नहीं किया जा सकेगा। किसी भी अतिरिक्त सहायता के लिए अपने वितरक/एजेंसी या गैस प्रदाता से संपर्क करें।

*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top