HP गैस नया कनेक्शन ऑनलाइन, कैसे आवेदन करे देखे…

यदि आपके पास अभी तक कोई गैस कनेक्शन नहीं है तो आप इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। HP Gas Online Registration for New Connection के लिए आपको HP Gas की अधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in पर जाना होगा।

आप एचपी गैस बुकिंग का स्टेटस और सब्सिडी भी घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। HP गैस नया कनेक्शन के ऑनलाइन अप्लाई के लिए नीचे दिए गए Registration प्रोसेस को आप देख कर चेक कर सकते हैं। साथ ही साथ एचपी गैस के न्यू कनेक्शन के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची भी आप चेक कर सकते हैं।

Hp गैस नया कनेक्शन

HP गैस नया कनेक्शन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

HP Gas Online Registration for New Connection के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • सर्वप्रथम आप HP Gas की अधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट पर आपको ‘Register for LPG Connection’ पर क्लिक करना है। HP Gas Online Registration For New Connection
  • नया पेज ओपन होगा जहाँ आप ‘डिस्ट्रीब्यूटर को उसके नाम या लोकेशन के माध्यम से सर्च कर सकते हैं।
  • आपके सामने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, एड्रेस और कांटेक्ट नंबर आ जायेगा। अब Next पर क्लिक करें।hp gas new connection distributor details
  • E-kyc के लिए दबा दें और यदि आधार पर दिए गए पते पर आप निवास करते हैं तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालकर Generate OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है।hp gas new connection process
  • LPG कनेक्शन डिटेल्स भरें और आईडी प्रूफ सेलेक्ट कर इसकी जानकारी भरें।
  • सभी विवरण को भरने के बाद आपको दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करें।
  • अंत में डिक्लेरेशन पर मार्क करें और Submit पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी HP गैस के नए कनेक्शन की registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • अब नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन रेफेरेंस नंबर मिल जायेगा इसे अपने पास Save करले।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपके आवेदन को डिस्ट्रीब्यूटर के पास भेज दिया जायेगा।
  • जैसे ही आपको अप्रूवल मिल जायेगा आपको गैस एजेंसी जाना है और गैस कनेक्शन की पेमेंट करदे ।
  • आपको गैस की पासबुक और नया कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा।

कनेक्शन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • बैंक अकाउंट पासबुक (सब्सिडी पाने के लिए)
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड

यह भी पढ़े :

इंडेन गैस बुकिंग नंबर Indane Gas Booking Number
भारत गैस बुकिंग नंबर Bharat Gas Booking Number
एचपी गैस बुकिंग नंबर HP Gas Booking Number

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

एचपी का नया कनेक्शन कितने का है?

14.2 kg के नए एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आपको 2200 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता हैं, और दो सिलेंडर के कनेक्शन के लिए 4400 रुपए देने होंगें। यह कीमत आपके क्षेत्र पर भी आधारित रह सकती है।

HP Gas New Connection की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

एचपी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट myhpgas.in है।

HP Gas के नए कनेक्शन के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी ?

आपको नए गैस कनेक्शन के लिए आपको आधार कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

एचपी गैस फ्री कनेक्शन 2023 क्या है?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) बीपीएल और एपीएल दोनों राशन कार्ड धारक परिवारों की महिलाओं को ₹1600 की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top