HP गैस ऑनलाइन बुक कैसे करे [Solved]

सभी गैस कंपनियां अपने ग्राहकों को online gas booking और connection, subsidy आदि की सुविधा प्रदान करती है।

अपने गैस कनेक्शन से नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करना हो या अपने क्षेत्र के गैस डिस्ट्रीब्यूटर का पता करना हो इन सभी सुविधाओं का फायेदा आप घर बैठे ले सकते हैं।

आज हम आपको HP gas online booking का आसान तरीका व सरल भाषा में बताने जा रहे हैं। HP गैस ऑनलाइन बुक कैसे करें आइये जानते हैं।

hp gas online booking

HP gas book इन तरीकों से कर सकते हैं

आप अपने एचपी गैस सिलेंडर को कई तरीकों से बुक कर सकते हैं –

  • आप ऑनलाइन वेबसाइट myhpgas.in पर विजिट करके अपना गैस बुक कर सकते हैं।
  • एसएमएस के माध्यम से अपना एचपी गैस बुक कर सकते हैं।
  • HP GAS मोबाइल एप्लीकेशन से आप अपना एचपी गैस बुक कर सकते हैं।
  • IVRS के माध्यम से अपना HP GAS बुक कर सकते है।

HP गैस ऑनलाइन बुक कैसे करें ?

अगर आप भी अपना HP गैस ऑनलाइन बुक करना चाहते है। तो उसके लिए हमने यहाँ पर कुछ चरण(steps) दिए है। जिनकी मदद से आप भी बड़े ही आसानी से गैस बुक कर सकते है।

लेकिन अगर आप भी गैस बुक करना चाहते है। तो उसके लिए आपको दिए गए चरण(steps) को फॉलो करना होगा। तब ही आप इसको बुक कर सकते है।

  • सर्वप्रथम आपको MY एचपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट के होमेपगे खुलते ही सबसे ऊपर की ओर आपको book your cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करना है। book your cylinder
  • नया पेज खुलने के बाद आपको यहाँ पर एचपी गैस बुकिंग के लिए कई विकल्प मिल जायेंगें।
  • अब आपको ऑनलाइन बुकिंग के लिए Online के सामने दिए लिंक click to book पर क्लिक करना है।hp gas booking online
  • अब आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे अपना ईमेल /मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन बटन दबाएं।hp gas booking
  • अब आप वेबसाइट पर लॉगिन हो जायेंगे तब यहाँ आपको अपने HP gas booking के ऑप्शन पर क्लिक करना है।hp gas booking online
  • अब आपसे पूछी जानकरी को भरना है और प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Proceed to book cylinder पर क्लिक करना है।
  • अब आपको भुगतान प्रक्रिया का चयन कर लेना है | और प्रोसीड पर क्लिक करना है।
  • पेमेंट प्रोसेस हो जाने के बाद आपका HP गैस ऑनलाइन बुक हो जायेगा।

HP gas बुकिंग नंबर

Andhra Pradesh 96660 23456
Assam 90850 23456
Bihar 94707 23456
Delhi (NCR) 99909 23456
Gujrat 98244 23456
Haryana 98129 23456
Himachal Pradesh 98820 23456
Jammu and Kashmir 90860 23456
Jharkhand 89875 23456
Kerala 99610 23456
Karnataka 99640 23456
Maharashtra and Goa 88888 23456
Madhya Pradesh, Chhattisgarh 96690 23456
Odisha 90909 23456
Punjab 98556 23456
Rajasthan 78910 23456
Tamil Nadu 90922 23456
Puducherry 90922 23456
Uttar Pradesh 98896 23456
Uttar Pradesh (W) 81919 23456
West Bengal 90888 23456

FAQ’s

HP की फुल फॉर्म क्या है ?

HP की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है :-
HP full form in Hindi – हिंदुस्तान पेट्रोलियम

क्या HP गैस एसएमएस भी से बुक किया जा सकता है ?

जी हाँ, HP गैस एसएमएस की मदद से भी बुक किया जा सकता है।

HP गैस बुक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

HP गैस बुक करने की आधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in है।

Whatsapp की मदद से गैस बुक करने का मोबाइल नंबर क्या है ?

Whatsapp की मदद से भी गैस बुक की जा सकती है। उसके लिए आपको 9222201122 पर मैसेज करना होगा। तब ही आप गस बुक कर सकोगे।

HP गैस बुक करने का फ़ोन नंबर क्या है ?

HP गैस बुक करने के लिए फ़ोन नंबर होता है। लेकिन आप सभी को यह बतादे की अलग अलग क्षेत्रों के अलग अलग नंबर होते है। इसलिए आपको अपने क्षेत्र के मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा।

*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top