अपना निवास स्थान बदल रहे हैं? इंडेन ट्रांसफर करने का तरीका देखे…

यह बात हम सभी लोग जानते है की द्रवित पेट्रोलियम गैस (Liquefied petroleum gas / LPG) का उपयोग न केवल भारत के घरेलू कार्यों के लिए किया जाता है, बल्कि व्यवसायिक कार्यों के लिए भी इसका उपयोग होता है।

यदि किसी कारण आप अपना इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर (Indane Gas Connection Transfer) करना चाहते हैं, तो आपका स्थानांतरण या तो शहर के भीतर होगा या तो बाहर। ऐसी स्थिति में इंडेन गैस कनेक्शन को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

indane gas connection transfer
Indane gas connection transfer

इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें?

इंडेन गैस अपने ग्राहकों को Gas Connection Transfer करने की सुविधा भी मुहैया कराती है। क्युकी इंडेन गैस के एजेंसी पुरे भारत में 7000से अधिक मौजूद है इससे उपभोक्ता को नए स्थान पर जाने पर दोबारा से नए कनेक्शन हेतु आवेदन की स्थिति से नहीं गुजरना पड़ता।

इंडेन गैस कम्पनी के द्वारा Indane Gas Connection Transfer की सुविधा एक ही क्षेत्र, एक ही शहर या परिवार के किसी सदस्य के नाम आदि करने में स्थानांतरण की सुविधा दी जाती है। आइए जानते हैं सभी विधियों के बारे में:

उसी क्षेत्र में ट्रांसफर

  • जिस जगह या क्षेत्र में ग्राहक रहता है, उसी क्षेत्र में ट्रांसफर करने के मामले में स्थानांतरण की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
  • ग्राहक को केवल वितरक के पास जाना होगा और निवास स्थान के परिवर्तन के लिए अनुरोध करना होगा।
  • अब इसके बाद ग्राहक को निवास प्रमाण पत्र से सम्बंधिध कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपका कनेक्शन ट्रांसफर हो जाएगा।

एक ही शहर में ट्रांसफर परन्तु अलग वितरक

  • इसमें कनेक्शन का एक अलग मामला है जिसमे की आपका वितरक बदल जाता है।
  • अगर उपभोक्ता को शहर में किसी दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित होना है, तो ग्राहक को सबसे पहले अपने मूल सब्सक्रिप्शन वाउचर (एसवी) को अपने मौजूदा वितरक के पास जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपको वितरक से ट्रांसफर टर्मिनेशन वाउचर (TTV) प्राप्त होगा।
  • यह दस्तावेज आपको नए स्थान के वितरक के सामने जमा करना होगा।
  • अब ग्राहक को नए स्थान के वितरक को डोमेस्टिक गैस कस्टमर कार्ड (DGCC) भी उपलब्ध करवाना होगा।
  • इस डोमेस्टिक गैस कस्टमर कार्ड (DGCC) को नए वितरक के द्वारा ग्राहक के संशोधित जानकारी के साथ जमा किया जाएगा।
  • और इसके बाद वितरक द्वारा ग्राहक के नए निवास पर गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

शहर के बाहर ट्रांसफर

  • यदि आप शहर से बाहर निवास स्थान बदल रहे हैं, तो आपको अपने पुराने वितरक को सब्सक्रिप्शन वाउचर (एसवी) के साथ उपकरण (सिलेंडर और रेगुलेटर) सरेंडर करने होंगे।
  • इसके बाद आपको अपना डोमेस्टिक गैस कस्टमर कार्ड (DGCC) भी सरेंडर करना होगा।
  • अब इंडेन गैस के कनेक्शन के लिए ग्राहक को अलग से आवेदन करने की जरूरत होगी।
  • अब आपको अपने नज़दीकी वितरक के पास जाकर या आधिकारिक वेबसाइट से नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा।

परिवार के किसी सदस्य को ट्रांसफर

  • कोई भी नागरिक अपने ही परिवार के सदस्य को इंडेन गैस का कनेक्शन ट्रांसफर कर सकता है।
  • इसमें पिता, माता, पुत्र, पुत्री, भाई या बहन शामिल हैं।
  • इसके लिए आपको वितरक के पास वैध पहचान पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
  • बदली करते समय आपको मूल एसवी (सदस्यता वाउचर) भी जमा करना होगा।
  • अगर एसवी उपलब्ध नहीं है, तो आपको इसके बदले हस्तांतरण की घोषणा के साथ एक हलफनामा जमा करना होगा। इसके बाद कम्पनी के द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन होगा एवं परिवार के सदस्य को यह ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कनेक्शन धारक की मृत्यु के कारण ट्रांसफर

  • मूल ग्राहक के मृत्यु के स्थिति में इंडेन गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करने की अनुमति भी देती है।
  • जब भी इस प्रकार के मामले आते हैं तो कनेक्शन मूल ग्राहक के क़ानूनी उत्तराधिकारी को ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • क़ानूनी उत्तराधिकारी को केवल निम्न दस्तावेज वितरक के पास प्रस्तुत करने होंगे:
    • कानूनी उत्तराधिकारी संबंधी दस्तावेज
    • निवास प्रमाण हेतु दस्तावेज
    • मूल ग्राहक का मृत्यु प्रमाण पत्र
    • ट्रांसफर अनुरोध बताते हुए कानूनी उत्तराधिकारी के लिए एक घोषणा

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

गैस कनेक्शन ट्रांसफर चार्ज कितना है?

नियम के मुताबिक फीस 125 रुपए है। इसमें 50 रुपए नई किताब और 75 रुपए एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज के रूप में लिए जाते हैं।

गैस कनेक्शन बंद कैसे करें?

इसके लिए आपको अपने गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गैस कनेक्शन को बंद करने की प्रक्रिया को अपनाना होगा।

गैस कनेक्शन में नाम बदलने का तरीका?

गैस एजेंसी से सम्पर्क करना होगा। आपको एजेन्सी में जाना होगा, और वहाँ पर आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ में 250 रूपये का शुल्क भी जमा करना होगा।

आज का गैस का रेट?

घरेलु गैस की कीमत शहरो के हिसाब से अलग अलग है परन्तु गैस का दाम 902.50 रुपये बनी हुई है।

*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।

इसे भी पढ़े :

इंडेन गैस बुकिंग नंबर Indane Gas Booking Number
भारत गैस बुकिंग नंबर Bharat Gas Booking Number
एचपी गैस बुकिंग नंबर HP Gas Booking Number

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top