इंडेन गैस नया कनेक्शन ऑनलाइन ऐसे करे अप्लाई जान ले यह तरीका

एलपीजी गैस कनेक्शन हमारे जीवन की आधारभूत आवश्यकताओं में शामिल हो चुका है। आज से कुछ वर्षो पहले तक लोग एलपीजी के बारे में नहीं जानते थे परन्तु, वर्तमान समय में हमें दैनिक जीवन में एक LPG सिलेंडर की जरूरत पडती ही है।

भारत में इस समय LPG Connection की सुविधा उपलब्ध करवाने वाली बहुत सी सरकारी और गैर सरकारी कंपनियां यह कार्य कर रही है। अब आप इंडेन गैस नया कनेक्शन के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन indane gas new connection और बुकिंग घर बैठे ही कर सकते हैं।indane gas new connection apply

इस लेख में, मैं आपको एक नया गैस कनेक्शन लेने के बारे में बताने जा रहा हु। यहां आपको Indane Gas Online Registration के बारे में बताया जायेगा। यदि आपके पास भी अभी तक LPG कनेक्शन नहीं है तो यहां दी गयी जानकारी के माध्यम से आप आसानी से एक new gas connection प्राप्त कर सकते हैं।

आप अपने नए गैस कनेक्शन हेतु यह प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पूरी कर सकते है। देश में चल रहे डिजिटलीकरण के साथ भारत सरकार ने इंडेन गैस के उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से गैस बुकिंग करने की सुविधा प्रदान की है। अब आप अपने फ़ोन तथा SMS से अपनी गैस बुक कर सकते हैं।

इंडेन गैस नया कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इंडेन भारत की सबसे बडी तेल रिफाइनरी और ईंधन कंपनियों में से एक है। Indane Gas Online Registration करने के लिये नीचे दिये गये चरणों को सावधानी पूर्वक फॉलो करें:

  • यदि आप इंडेन का नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले इंडेन गैस सर्विस की आधिकारिक वेबसाईट cx.indianoil.in पर विजिट करना है।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर “Register for Online New Connection” पर क्लिक करें।register for a online new connection for indane gas
  • अब आपको नये पेज में नया अकाउंट बनाना है जिसके लिये “Register” पर क्लिक करें।register now for indane new gas connection
  • अगले पेज में मांगी गई जानकारी भरने के बाद “Proceed” बटन पर क्लिक कर दें।click here for proceed indane gas new connection
  • रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद Login करें। नये पेज में सबमिट KYC के विकल्प पर क्लिक करना है।submit kyc indane gas new connection
  • अब यहां आपको यहाँ जनरल स्कीम के विकल्प को चुनकर सबमिट कर देना है।general scheme with kyc
  • KYC के विकल्प को चुुनने के बाद आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भर दे।fill the details of kyc indane gas
  • इसके बाद आपको पिन कोड दर्ज कर देना है और लोकल डिस्ट्रिब्यूटर का चुनाव करके Save & Continue पर क्लिक कर दें।kyc full details indane new gas
  • अगले पेज पर आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दर्ज करके अपलोड करें और Save & Continue पर क्लिक करें।indane new gas connection docoment submission form
  • अब आप सब्सिडी और राशन कार्ड से सम्बन्धित जानकारी दर्ज करेंगे और Continue पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर डिक्लेरेशन फॉर्म को एक्सेप्ट करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आपका इंडेन गैस के नये कनेक्शन के लिये ई-केवाईसी और आवेदन पूरा हो जायेगा।Indane gas new connection KYC confimation
  • आप चाहें तो फिर से पोर्टल पर लॉग इन करके अपना एप्लिकेशन स्टेटस देख सकते हैं।

नये कनेक्शन का ऐप्लिकेशन स्टेटस कैसे देखें

यदि आप नये गैस कनेक्शन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं तो आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच भी ऑनलाइन कर सकते हैं:

  • इंडेन गैस सर्विस की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें।
  • अब जिस अकाउंट के द्वारा आपने आवेदन किया है उसे लॉग इन करें।
  • लॉग इन करते ही आपके होम पेज पर आपके आवेदन की स्थिति का विवरण प्रदर्शित हो जायेगा।Indane New gas connection Application Status
  • आपका नया कनेक्शन जारी होने पर आपको रेडी फॉर एलपीजी कनेक्शन में ग्रीन सिग्नल दिखायी देगा।

गैस नया कनेक्शन ऑफ़लाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप ऑफलाइन तरीके से नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो दिये स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने नजदीकी इंडेन गैस एजेंसी के ऑफिस में जाएं।
  • ऑफिस से नये उपभोक्ता के पंजीकरण के लिये आवेदन फॉर्म लें।
  • इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर दें और आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करके कार्यालय में जमा कर दें।
  • आपको कार्यालय के द्वारा पंजीकरण की दिनांक और सत्यापन के साथ एक रसीद प्रदान की जायेगी।
  • इसके बाद बुकिंग काउंटर पर जाकर नये कनेक्शन के लिये निर्धारित राशि का भुगतान कर दें।
  • सत्यापन पूरा हो जाने के बाद नया गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेजindane new gas connection documents

  • पहचान से सम्बन्धित दस्तावेज
    • आधार कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
    • ड्राईविंग लाईसेंस
    • पासपोर्ट
    • पैन कार्ड
  • निवास से सम्बन्धित दस्तावेज
    • आधार कार्डindane new gas connection identity documents
    • रेंट एग्रीमेंट
    • बिजली का बिल
    • राशन कार्ड
  • केवाईसी फॉर्म
  • गैस कनेक्शन न होने का हलफनामा

गैस कनेक्शन के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लाभ

नये गैस कनेक्शन के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के कई लाभ हैं जैसे:

  • ऑनलाइन के माध्यम से आप घर बैठे नया कनेक्शन बुक कर सकते हैं। आपको स्वयं गैस एजेंसी कार्यालय में नहीं जाना पडता है।
  • इससे समय की बचत होती है क्योंकि ऑनलाइन माध्यम, ऑफलाइन की तुलना में कहीं तेजी से कार्य करता है।
  • ऑनलाइन माध्यम में पूरी पारदर्शिता अपनायी जाती है। आप चाहें तो कभी अपना एप्लिकेशन स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • यह माध्यम उपभोक्ताओं के अनुकूल है। यहां तक कि कम तकनीकी ज्ञान वाले उपभोक्ता भी इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं
  • इंडेन गैस का ऑनलाइन पोर्टल 24 घंटे खुला रहता है। आप कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

नया गैस कनेक्शन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, एड्रेस प्रूफ, तीन कलर फोटो व 14 बिन्दुओं पर घोषणा पत्र देना आवश्यक है।

नया गैस कनेक्शन लेने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

नई कीमतों के हिसाब से अब, वर्तमान समय में 14.2KG के सिलिंडर वाला कनेक्शन 3707 रुपए में पड़ेगा। इससे पहले कनेक्शन 2950 रुपए में पड़ता था।

आज का गैस का रेट?

घरेलु गैस की कीमत शहरो के हिसाब से अलग अलग है परन्तु गैस का दाम 902.50 रुपये बनी हुई है।

*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।

इसे भी पढ़े :

इंडेन गैस बुकिंग नंबर Indane Gas Booking Number
भारत गैस बुकिंग नंबर Bharat Gas Booking Number
एचपी गैस बुकिंग नंबर HP Gas Booking Number

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top