इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें? देखे यह तरीका..

इंडेन गैस के उपभोक्ताओं को इंडेन गैस से जुडी किसी भी तरह की समस्या या शिकायत के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है। इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज (indane gas online complaint) करने या इंडेन की सेवाओं से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इंडेन उपभोक्ता इंडेन की ऑफिसियल वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इस लेख में आप इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें इसकी प्रक्रिया जान सकेंगे।

indane gas online complaint
Indane gas online complaint

इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत

उपभोक्ताओ को इंडेन गैस से जुडी किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 उपलब्ध कराया गया है और इतना ही नहीं आपात स्थिति में आप एलपीजी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1906 पर कॉल कर सकते हैं।

कमर्शियल इंडेन एलपीजी से जुडी शिकायत के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1860-5991-111 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ साथ आप इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट cx.indianoil.in पर विजिट करके भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें ?

इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आप नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें:

Step 1: इंडियन आयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step 2: वेबसाइट पर LPG पर क्लिक करें।select option lpg in indane gas

Step 3: इसके बाद आप नए पेज पर पहुच जायेंगे, अपनी शिकायत जिस भी मामले के लिए करना चाहते हैं उस केटेगरी से चुन लें।select catergory for complaint

Step 4: अब कैटेगरी के बाद सब कैटेगरी का चुनाव करें।

Step 5: नए पेज पर पहले से रजिस्टर उपयोगकर्ता अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।mobile number login indane gas

Step 6: यदि रजिस्टर नहीं हैं तो अपनी एलपीजी आईडी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। (यदि आपको एलपीजी आईडी पता नहीं है तो यहाँ से आप अपनी lpg id जान सकते हैं।)lpg id login indane gas

Step 7: नया पेज खुलेगा, यहाँ शिकायत दर्ज करें और सबमिट कर दें।

Step 8: आपकी इंडेन गैस की ऑनलाइन शिकायत यहाँ दर्ज हो जाएगी।

Final Step: इस प्रकार आप इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

ऑनलाइन इंडेन गैस शिकायत स्थिति ट्रैक करें

इंडेन ने अपने उपभोक्ताओं को इंडेन गैस से जुडी किसी भी प्रकार शिकायत की स्थिति को जानने के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा दी है।

उपभोक्ता इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत का स्टेटस नीचे दिए गए प्रोसेस से जान सकेंगे:

  • इंडियन ऑयल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद वेबसाइट पर View Service Request पर क्लिक करें। जैसा चित्र में दर्शाया गया है:view source request indane gas
  • इसके बाद आपको पेज पर अपना मोबाइल नंबर और शिकायत दर्ज करते समय प्राप्त सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को दर्ज करें।
  • अब लास्ट में Find बटन पर क्लिक करें।find your complaint status indane gas
  • अब आपकी स्क्रीन पर इंडेन गैस शिकायत स्थिति खुलकर आ जाएगी।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

इंडेन एलपीजी गैस का आपातकालीन नंबर क्या है?

एलपीजी इंडेन गैस का इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 है।

इंडेन गैस शिकायत हेल्पलाइन नंबर क्या है?

आप इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कर सकते हैं। इसके साथ साथ आप 155233 नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो इंडियन ऑयल की मेल आईडी [email protected] पर भी शिकायत को मेल कर सकते हैं।

गैस सिलेंडर नहीं मिला तो क्या करें?

LPG सिलेंडर की डिलिवरी न होने पर टोल फ्री नंबर 18002333555 पर शिकायत कर सकते हैं।

इंडियन गैस का ऑनलाइन नंबर क्या है?

इंडियन ऑयल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है कंपनी ने कहा है कि 8454955555 पर मिस कॉल करके नए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।

इसे भी पढ़े :

इंडेन गैस बुकिंग नंबर Indane Gas Booking Number
भारत गैस बुकिंग नंबर Bharat Gas Booking Number
एचपी गैस बुकिंग नंबर HP Gas Booking Number

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top