इंडेन गैस में मोबाइल नंबर ऐसे करे रजिस्टर ऑनलाइन

यदि आप अपने गैस कनेक्शन में अपना मोबाइल नंबर चेंज या रजिस्टर करना चाहते हैं तो मैं आपको गैस कनेक्शन में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर (Register Mobile Number in Indane Gas) करने की आसान तरीका बताने जा रहा हूँ। इसके साथ ही Indane Gas कनेक्शन से मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने से आपको क्या क्या फाएदे मिलते हैं यह भी जान सकेंगे।

आपके पास कोई भी गैस कनेक्शन हो आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को गैस कनेक्शन से रजिस्टर कर सकेंगे। आगे इस लेख में मैं आपको Indane Gas में अपना Mobile Number कैसे Register करें इसके बारे में बताऊंगा।

Indane gas mobile number registration online
Indane gas mobile number registration online

इंडेन गैस में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

सबसे पहला फाएदा आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपने गैस कनेक्शन से मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं। मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के लिए ऑफलाइन, ऑनलाइन एवं SMS तीन विधियों का उपयोग किया जाता है, यहाँ मैं सबसे पहले ऑनलाइन प्रक्रिया को बताना चाहूँगा ।

इंडेन गैस कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अपने मोबाइल नंबर को Indane Gas से ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • माई एलपीजी की ऑफिसियल वेबसाइट mylpg.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको इंडेन गैस के ऑप्शन को चुन लेना है।lpg.in home page
  • अब एक नया पेज खुलेगा। जहाँ आपको, यदि आप पहले से रजिस्टर हैं तो साइन इन पर क्लिक करें।sign and login page in lpg
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें, यदि रजिस्टर नहीं है तो पहले स्वयं को रजिस्टर करें।login page lpg .in
  • लॉगिन होने के बाद आप इंडेन पोर्टल पर पहुँच जायेंगे, जहाँ आपको ‘अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन’ पर क्लिक करना है।
  • अपने 17 अंकों की एलपीजी आईडी को सही प्रकार से दर्ज कर दे।
  • अब इतना प्रोसेस करने के बाद आपका ऑफिशियल अकाउंट आपकी एलपीजी आईडी अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
  • अब पोर्टल पर आपको माय प्रोफाइल पर क्लिक करना है। my profile section in indane gas
  • आपको यहाँ से मोबाइल नंबर वाले सेक्शन में जाकर ‘ऐड न्यू मोबाइल नंबर’ के लिंक पर क्लिक करना है।change mobile number in indane gas online
  • अब आपको यहाँ अपना वह मोबाइल नंबर डालना है, जिसे आप रजिस्टर करना चाहते हैं और सबमिट पर क्लिक करें।
    change old mobile number in indane gas
  • अब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे भरें ।
  • अपने इस नंबर को ‘unverified’ के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे वेरीफाई कर ले।
  • अब आपका मोबाइल नंबर आपके Indane Gas Connection से रजिस्टर हो जायेगा।

इंडेन गैस में मोबाइल नंबर बदलने की ऑफलाइन प्रक्रिया 

  • अगर आपका इंडेन गैस कनेक्शन मोबाइल नंबर किसी कारण से खो गया है या बंद हो गया है तो आप इसके लिए इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर या एजेंसी में जा सकते हैं।
  • Indane Gas एजेंसी में जाकर आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या चेंज करने के लिए आपको Indane Gas मोबाइल नंबर अपडेट केवाईसी फॉर्म को प्राप्त करना है।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को भरकर किसी एक प्रूफ को इसके साथ अटैच करना है।
  • अपने फॉर्म को इसके बाद हेल्प डेस्क पर सबमिट करें।
  • इसके बाद लगभग 1 या 2 दिन बाद आपका Indane Gas का नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

SMS से ऐसे चेंज करें अपना इंडेन गैस बुकिंग में मोबाइल नंबर 

आपको एसएमएस के माध्यम से इंडेन गैस में नंबर रजिस्टर करने के लिए इस प्रकार से SMS करना होगा:

  • IOC <Space><STD Code+डिस्ट्रीब्यूटर का टेलीफोन नंबर><Space>उपभोक्ता नंबर
  • अब इस मैसेज को आपको 7718955555 नंबर पर सेंड कर देना है।
  • इस प्रकार से भी आप SMS से इंडेन गैस में मोबाइल नंबर को रजिस्टर या चेंज कर सकते हैं।

LPG कनेक्शन के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के फायदे

यदि आप अपने मोबाइल नंबर को अपने गैस कनेक्शन से लिंक करते हैं, तो आपको इसके निम्नलिखित फायदे होंगे:

  • आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने गैस कनेक्शन की जानकारी अपने मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा प्राप्त कर सकेंगे।
  • गैस के मूल्य की जानकारी आपको पंजीकृत मोबाइल पर SMS द्वारा प्राप्त होती है।
  • गैस सब्सिडी की कीमत और सब्सिडी के आपके बैंक में जमा होने की सूचना आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिलती रहती है।

FAQ Indane Gas Register Mobile Number

गैस सिलेंडर में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

आप 7718955555 नंबर पर sms भेजकर इंडेन गैस रजिस्टर मोबाईल नंबर बदल सकते हैं।

इंडियन गैस का ऑनलाइन नंबर क्या है?

कंपनी ने कहा है कि 8454955555 पर मिस कॉल करके नए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

मोबाइल नंबर से एलपीजी आईडी कैसे निकाले?

हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करने अपनी एलपीजी आईडी नंबर पता कर सकते है।

*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं

इसे भी पढ़े :

इंडेन गैस बुकिंग नंबर Indane Gas Booking Number
भारत गैस बुकिंग नंबर Bharat Gas Booking Number
एचपी गैस बुकिंग नंबर HP Gas Booking Number

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top